सक्ती RKM पावर प्लांट हादसा: 4 मजदूरों की मौत, मालिक और 8 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज, मजिस्ट्रियल जांच के लिए टीम गठित

सक्ती/डभरा। मंगलवार शाम RKM पावर प्लांट में बॉयलर की मरम्मत के दौरान मजदूरों से भरी लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई और 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस भारी लापरवाही पर पुलिस ने प्लांट के मालिक और प्रबंधन से जुड़े 8 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Chaitanya Baghel Liquor Scam : ईडी ने चैतन्य बघेल को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मामला BNS की धारा 106 (1), 289 एवं 3 (5) के तहत दर्ज किया है। इसमें शामिल हैं:

Advertisement

  • कंपनी के ओनर/डायरेक्टर डॉ. अंडल अरमुगम

  • डायरेक्टर टीएम सिंगरवेल

  • प्लांट हेड एवं एडिशनल डायरेक्टर

  • फैक्ट्री मैनेजर सम्मुख राव

  • बॉयलर एवं टर्बाइन मेंटेनेंस हेड कमलेश कुमार अग्रवाल

  • सेफ्टी ऑफिसर मनोज राउत

  • पी एंड एम मेंटेनेंस अधिकारी वेसलीमणि

  • लिफ्ट इंजीनियर कृष्णा गौरव और अन्य जिम्मेदार अधिकारी

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए मजिस्ट्रियल जांच के लिए टीम गठित की है। डभरा एसडीएम 30 दिन के भीतर पूरी घटना की जांच कर जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे।

हादसे का संक्षिप्त विवरण

लिफ्ट गिरने की घटना बॉयलर मेंटेनेंस के दौरान हुई थी। इसमें मजदूरों की जान जोखिम में आई और चार की मौत हो गई। पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement