फिल्म खेल-खेल में का प्रदर्शन 15 को

मुंबई । बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आगामी फिल्म खेल-खेल में का प्रदर्शन 15 अगस्त को होने जा रहा है। फिल्म में उनके साथ फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल भी हैं। निर्माताओं ने आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया है।
 तीन दशक से भी लंबे समय से एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जल्दी-जल्दी दम तोड़ रही है। इससे अक्षय और उनके फैंस दोनों को झटका लगा है। इसके दो गाने सामने आ चुके हैं और वे काफी चर्चित रहे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। ये कुछ दोस्तों की कहानी है जो एक खेल खेलते हैं जिसके बाद धीरे-धीरे सभी के रहस्य से पर्दा उठता है। कॉमेडी से भरपूर फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं। ट्रेलर में कुछ बेस्टफ्रेंड पार्टी करने का प्लान बनाते हैं। जब पार्टी के लिए सब मिल जाते हैं तो सब लड़कियां मिलकर एक गेम खेलने का प्लान बनाती हैं। इसमें सभी को फोन अनलॉक करके टेबल पर रखने होते हैं। इस गेम की शर्त ये है कि अगर कोई फोन या मैसेज आता है तो उसे सबके सामने उठाना या पढ़ना पड़ेगा। इसके बाद सब लड़के फंसने लग जाते हैं, जब उनके पर्सनल कॉल और मैसेज आते हैं, जिन्हें वे पत्नियों के सामने नहीं उठाना चाहते। उनकी जिंदगी हिल जाती है। बॉक्स ऑफिस पर ‘खेल खेल में’ का क्लैश श्रद्धा कपूर व राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ और जॉन अब्राहम व शरवरी वाघ की ‘वेदा’ से होगा।
 निर्देशक मुदस्सर अजीज की फिल्म खेल-खेल में का ट्रेलर दर्शकों में फिल्म को लेकर कोई विशेष रुचि नहीं जगा पाता है। फिल्म के ट्रेलर से सिर्फ यह पता चलता है कि मजाक के तौर पर शुरू किया गया खेल किरदारों की जिन्दगी में तूफान ला देता है और उनकी निजी जिन्दगियों को खतरे में डाल देता है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक इससे स्वयं को जोड़ने में असमर्थ पाता है। बता दें कि लगातार असफलताओं से जूझते अक्षय कुमार एक बार फिर से दर्शकों में अपनी छवि बनाने का प्रयास करने जा रहे हैं। 

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement