रायपुर – भाठागांव में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, महिला दलाल कंडोम और कैश के साथ गिरफ्तार

रायपुर – भाठागांव में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, महिला दलाल कंडोम और कैश के साथ पकड़ी गई है, सारंगढ़, जांजगीर-चांपा सरगुजा के गरीब लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। मुखबिर से सूचना मिला था कि इटालिया हाउस भाठागांव के किराए के मकान में कुछ लोग अनैतिक देह व्यापार कर धनापार्जन रहे हैं।

पेरिस में PSG चैंपियंस लीग की जीत के जश्न में व्यापक हिंसा, सड़कों पर भीषण आगजनी और उत्पात; 81 लोग गिरफ्तार

जिस सूचना पर तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को सूचना देकर गवाहों एवं संपूर्ण विवेचना कीट के नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया, पांईटर को जवाबदारी देते हुए समझाइश देकर उनके सहमति बाद पांईटर को 1500 देकर इटालिया हाउस भाठागांव में जाकर देव व्यापार में सम्मिलित दलाल एवं महिलाओं की आपत्तिजनक क्रियाकलाप की जानकारी व मोबाइल में मिस कॉल करके इशारे करने कहा गया।

Advertisement

पांईटर के इशारे पर पांईटर के घुसे हुए घर को घेराबंदी करते हुए दरवाजा खोलकर अंदर गए जहां पर पांईटर के अलावा अन्य चार लड़कियां मिली जिससे उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम रुषा खरे सारंगढ़ बिलाईगढ़ , धनेश्वरी मरकाम ग्राम महुआ टिकरा जमगला सरगुजा, बिंदिया सिधार बेलाडुला जैजैपुर जांजगीर चांपा, सीताबाई बरेठ पति राजू बरेठ म्र 37 वर्ष निवासी रायगढ़ तिरोड़ीमल नगर बताया।

Miss World 2025 – भारत की नंदिनी गुप्ता का सपना टूटा, थाईलैंड की ओपल सुचाता बनी मिस वर्ल्ड

महिला स्टाफ की उपस्थिति में रूषा खरे की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पांईटर दीपक मिश्रा द्वारा देह व्यापार करने के लिए दिए 500-500 का तीन नोट कुल ₹1500तथा रुषा के बैग एवं घर के कमरों से दो नग उस्ताद कंपनी का साबूत कंडोम 05 नग कंडोम का फटा रेपर एवं 07 नग उपयोग हुआ कंडोम बरामद कर समक्ष गवाह के जब्त किया गया अन्य तीन लड़कियों का कथन लेने पर बताएं कि रुषा खरें काम दिलाने वह अधिक पैसा मिलने के नाम पर रायपुर लाकर जबरदस्ती देह व्यापार कराने लगी।

आरोपी डेविड व रुषा खरे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 224/2025 धारा धारा 4.5.7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीबद्ध कर आरोपिया रूषा खरें को दिनांक 31.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement