शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा मामले में जांच तेज, EOW कर रही कड़ी पूछताछ

मुंबई, 10 अक्टूबर। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति व्यवसायी राज कुंद्रा पर दर्ज 60 करोड़ रुपए की लोन-कम-इन्वेस्टमेंट धोखाधड़ी मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने तेज कर दी है।

Insult To Martyrs : सोशल मीडिया पर रोष यूजर्स ने कहा, ‘यह शर्मनाक है’

इस मामले में राज कुंद्रा से अब तक दो बार पूछताछ हो चुकी है और तीसरी बार बुलाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, शिल्पा शेट्टी से 4 अक्टूबर को उनके जुहू स्थित घर पर लगभग 4 घंटे तक पूछताछ हुई थी।

Advertisement

जांच के दौरान राज कुंद्रा ने बयान में कहा कि नोटबंदी की वजह से उनका पूरा परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ और वे कर्ज के जाल में फंस गए। उन्होंने कहा कि इसी कारण निवेश में हुई गड़बड़ी की स्थिति बनी। EOW इस मामले में पूरे घटनाक्रम और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच कर रही है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement