छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)

रायपुर। पूरे देश में फर्जी वोटर लिस्ट को लेकर सियासी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य जल्द शुरू होने वाला है।

SIR से पहले प्रदेश भर में मतदाता सूची का मिलान शुरू कर दिया गया है। वर्ष 2003 और 2025 की मतदाता सूचियों का मिलान BLO के माध्यम से किया जा रहा है। इसके तहत मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित करने और किसी भी फर्जी प्रविष्टियों को दूर करने पर जोर दिया जा रहा है। निर्वाचन पदाधिकारी जल्द ही SIR से जुड़ी विस्तृत जानकारी जनता के साथ साझा करेंगे।

Soumya Chaurasia : निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की 16 संपत्तियां अटैच करने की अनुमति मांगी, कोर्ट में हुई सुनवाई

Advertisement

बिहार में जारी SIR को लेकर हुए विवाद के बाद चुनाव आयोग ने फैसला लिया कि पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा। आयोग ने भारतीय नागरिकों को SIR में शामिल करने के लिए अतिरिक्त दस्तावेजों की भी मांग की है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए मौजूदा मतदाताओं की संख्या, पिछली SIR की तिथि और डेटा, डिजिटाइजेशन की स्थिति समेत कुल 10 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement