रायपुर सेंट्रल जेल में भाइयो संग बहनों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, सुबह से लगी लंबी लाइन, प्रवेश से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रायपुर- छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) का त्यौहार हर्षों उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सेंट्रल जेल रायपुर में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची है. महिलाओं की लंबी कतार सेंट्रल जेल में लगी है. जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए हैं. प्रवेश से पहले राखी बांधने पहुंची महिलाओं को पहले पंजीयन कराया होगा, फिर चेकिंग की जाएगी. जेल प्रवेश करने के बाद दोबारा चेकिंग होगी. महिलाओं को नियमानुसार जेल में प्रवेश करने के लिए केवल 100 ग्राम मिठाई और राखी लेकर प्रवेश करने दिया जाएगा.

महाकाल के लिए निकली जुलूस के दौरान हत्या, 6 नाबालिग लड़के गिरफ्तार

बहनों ने जेल में भाईयों को बांधी राखी

कई महिलाएं पहली बार सेंट्रल जेल में भाइयों को राखी बांधने आई है. वहीं कई ऐसी भी महिलाएं पहुंची जो सालों से अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने रही है. पहली बार आई महिलाओं ने व्यवस्था को लेकर कहा कि पहली बार जेल में भाई को राखी बांधने आने पर खराब अनुभव है. लंबी कतारे लगानी पड़ी. इस दौरान पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई है.

Advertisement

जेल में राखी बांधने पहुंचे कुछ बहनों ने कहा कि पिछले सुबह 7 से लाइन लगाकर खड़े हैं. लेकिन अभी तक मिलने नहीं दिया गया, बहुत लंबी लाइन है. तेज धूप के कारण भी परेशानी हो रही है. वहीं कुछ महिलाओं ने जेल प्रशासन की ओर से इस बार की गई व्यवस्था को काफी अच्छा बताया है. बताया कि आधार कार्ड दिखाकर अंदर मिलने दिया जा रहा है.

जेल अधीक्षक योगेश कुमार छतरी ने कहा कि सुबह 8 बजे से जेल परिसर के अंदर एंट्री दी गई है. एंट्री से पहले सुरक्षा के मद्देनजर तैनाक महिला पुलिसकर्मी कड़ी जांच कर रही है. ताकी कोई भी बिना काम का सामान अंदर ना ले जा सके. दोपहर 3:30 बजे तक का समय तय किया गया है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement