Sonakshi Sinha Pregnancy Rumour: सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी की खबरों को किया ट्रोल, कहा – “अब तो रिकॉर्ड बन गया!”

Sonakshi Sinha Pregnancy Rumour मुंबई | 17 अक्टूबर 2025| बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। शादी के बाद से ही उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अफवाहें उड़ती रही हैं। हाल ही में एक दिवाली पार्टी में उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर इस चर्चा को हवा दे दी। लेकिन इस बार सोनाक्षी ने चुप रहने के बजाय, बेहद मजेदार अंदाज़ में इन अफवाहों का जवाब दिया है।

Attempted Murder: पुराने विवाद ने ली हिंसक रूप, दुर्ग में चार बदमाशों ने युवक को पीटा

सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने हाल ही के कुछ खूबसूरत पलों की तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट के आखिर में एक तस्वीर में उनके साथ उनके पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) भी नजर आ रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा पोस्ट के कैप्शन ने, जिसमें उन्होंने लिखा:

Advertisement

“अगर इन अफवाहों पर भरोसा करें, तो शायद मैं ‘गर्भावस्था का विश्व रिकॉर्ड’ बना चुकी होती!  सब्र रखो दोस्तों!”

इस मजाकिया पोस्ट के बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रिया भी देखने लायक रही। कुछ ने उनकी सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की तो कुछ ने अफवाहें फैलाने वालों को करारा जवाब दिया।

Horoscope: 17 अक्टूबर 2025 दैनिक राशिफल

 अफवाहों पर लगा ब्रेक?

सोनाक्षी और जहीर की शादी के बाद से ही मीडिया में उनकी निजी जिंदगी को लेकर तमाम अटकलें लगाई जाती रही हैं। लेकिन यह पहली बार है जब सोनाक्षी ने इस तरह से किसी अफवाह पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है — वो भी पूरी मस्ती के साथ।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement