हनीमून मर्डर केसः ‘सोनम को राजा रघुवंशी की हत्या का पछतावा नहीं’, पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

शिलांगः मेघालय में हनीमून पर इंदौर के रहने वाले पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम रघुवंशी पुलिस रिमांड पर है। सूत्रों के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में सोनम  मेघालय पुलिस को गुमराह कर रही थी। राजा रघुवंशी की हत्या को अंजाम देने के बाद सोनम ने पति राजा के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया था। सोनम ने ये पोस्ट इसलिए किया था ताकि पुलिस का शक उसके ऊपर ना जाए।

वाहन चेंकिंग कर रहे थे पुलिसकर्मी, तभी तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 1 की मौत, कैमरे में कैद हुई दर्दनाक घटना

सोनम को राजा की हत्या का कोई पछतावा नहीं

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक अभी तक की पूछताछ से पुलिस को ऐसा लग रहा है कि सोनम को राजा की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। मेघालय पुलिस की जांच का दायरा सिर्फ लव ट्राइंगल ही नहीं है बाकी दूसरे कारणों पर भी जांच का फोकस है। दरअसल मेघालय पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है ताकि कोई चूक ना हो।

सोनम और राज को आमने-सामने बैठकर पूछताछ कर सकती है पुलिस

मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और राजा के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर सकती है। मेघालय पुलिस रिमांड मिलने के बाद सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करेगी। खास तौर पर सोनम और राज कुशवाहा के बयानों के बाद मेघालय पुलिस दोनों के बयानों को एनालाइज करेगी। अगर सोनम और राज कुशवाहा के बयानों में किसी तरह का विरोधाभास हुआ तो सोनम और राज को आमने-सामने बैठकर पूछताछ होगी।

डेड होने लगे 2 प्रमुख बांध, नहीं हो पा रही फसलों की बुआई; जानें भारत के ‘ब्रह्मास्त्र’ से कैसे फड़फड़ाने लगा पाकिस्तान

हत्यारों को कितने रुपये मिले, इसकी भी जांच करेगी पुलिस

मेघालय पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि हत्यारों को कितने रुपए में हायर किया गया था और यह रकम किसने हत्यारों को देनी थी और अभी तक कितनी रकम हत्यारों को दी जा चुकी थी

पूछताछ में सोनम ने कबूला जुर्म

इससे पहले SIT की पूछताछ में सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। सबूत सामने रख कर सोनम से पूछताछ की गई। सबूत देख सोनम ने कहा कि वो हत्या की साजिश में शामिल थी। पुलिस ने बताया कि सोनम का मोबाइल अभी तक नहीं मिला है। वारदात के समय सोनम के पास दो फोन थे। दोनों फोन अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। बाकी 4 आरोपियों के मोबाइल मिल गए हैं। वारदात में कई मोबाइल सिम का इस्तेमाल हुआ था। कुछ सिम मिल गए हैं और कुछ की तलाश जारी है। राज ने दो फोन लेकर सोनम को शिलांग भेजा था।

 

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement