Statement of CDS Anil Chauhan: सेना भाई-भतीजावाद से पूरी तरह मुक्त संस्थान

नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने गुरुवार को छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि भारतीय सेना ही एकमात्र ऐसा संस्थान है, जहां भाई-भतीजावाद, पक्षपात या सिफारिश जैसी कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां हर किसी को उसकी मेहनत और काबिलियत के आधार पर अवसर मिलता है।

चाकू और पेचकस से प्रेमी की हत्या, विधवा महिला और उसका बेटा गिरफ्तार

जनरल चौहान ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे सेना में शामिल होने का सपना देखें। उन्होंने कहा, “सेना में आने का सपना न सिर्फ देश की सेवा का अवसर देता है, बल्कि दुनिया को नजदीक से देखने का सबसे अच्छा मौका भी प्रदान करता है।”

Advertisement

उन्होंने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बताया कि भारत ने पाकिस्तान पर पहला हमला 7 मई की रात 1 बजे किया था, ताकि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement