STF jawan dies: STF जवान की छुट्टी मातम में बदली, ट्रेलर से टकराकर मौत

STF jawan dies धमतरी, छत्तीसगढ़ | 4 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बुलेट बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा भिड़ी। इस भयावह टक्कर में एसटीएफ (STF) जवान सहित तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

Congress Leader Attacked : विरोध के दौरान हिंसा: कांग्रेस नेता को निशाना बनाया गया

दशहरे की छुट्टी मनाने घर आया था STF जवान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाला जवान दशहरे की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। शुक्रवार की देर रात वह अपने दो दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था, तभी यह भीषण हादसा हो गया। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि जवान का शव बाइक में ही फंस गया, जबकि दो अन्य युवक टकराकर दूर जा गिरे।

Advertisement

IAF statement on F16 and JF17: वायुसेना प्रमुख ने उखाड़ी पाकिस्तान की ‘हवाई कहानी, कहा ये सिर्फ मनोहर कथाएं हैं

हादसे के बाद का मंजर बना चीख-पुकार का कारण

घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद का दृश्य इतना भयानक था कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement