Tamilnadu Stampede : 40 मौतें, 100 घायल: जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में हाई-लेवल पैनल ने शुरू की जांच

करूर (तमिलनाडु): अभिनेता से राजनेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) की रैली में हुई दर्दनाक भगदड़ के बाद, तमिलनाडु सरकार ने मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में बच्चों और महिलाओं समेत अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं।

28 September Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, जानिए अपना राशिफल …

डिप्टी सीएम ने किया दौरा

Advertisement

रविवार को, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने करूर का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल भी जाना।

न्यायिक जांच के आदेश

  • मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के आदेश पर, मद्रास हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय पैनल (Judicial Inquiry Commission) का गठन किया गया है।
  • डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने मीडिया को बताया कि जस्टिस अरुणा जगदीशन ने आज से ही अपनी जांच शुरू कर दी है।
  • उन्होंने भरोसा दिलाया कि न्यायिक आयोग की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।

हादसे के कारण और मुआवजा

  • पुलिस महानिदेशक (DGP) के अनुसार, यह भगदड़ अभिनेता विजय के देरी से पहुंचने, अप्रत्याशित रूप से भारी भीड़ (अनुमति 10,000 की थी, जबकि लगभग 27,000 लोग जमा थे) और सभा स्थल पर पर्याप्त भोजन-पानी न होने के कारण हुई।
  • मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख और घायलों को ₹1 लाख के मुआवजे की घोषणा की है।
  • वहीं, TVK प्रमुख विजय ने भी मृतकों के परिजनों को ₹20 लाख और घायलों को ₹2 लाख की सहायता देने का ऐलान किया है।
  • पुलिस ने इस मामले में TVK के महासचिव सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सीएम स्टालिन ने पहले अपनी विदेश यात्रा रद्द कर दी और रविवार तड़के करूर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे ने भीड़ प्रबंधन और राजनीतिक रैलियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement