‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की माधवी भाभी को कभी कहा जाता था ‘चेन स्मोकर’, विवादित फोटो पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं सिगरेट…

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सोनालिका जोशी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह पिछले 17 सालों से लोकप्रिय टीवी सिटकॉम शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में माधवी भिड़े का किरदार निभा रही हैं। इस शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया है। लेकिन, कम ही लोग जानते हैं कि एक बार उनके एक फोटोशूट की वजह से उनकी खूब आलोचना हुई थी। उस विवादित फोटोशूट पर अब एक्ट्रेस ने सालों बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। सुभोजित घोष के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, सोनालिका ने बताया कि कैसे उनका एक फोटोशूट उनके करियर पर भारी पड़ गया था।

चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया गया, भूपेश बघेल ने बेटे की गिरफ्तारी पर कहा, हम डरेंगे नहीं

क्या सच में चेन स्मोकर है सोनालिका जोशी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनालिका जोशी ने बताया कि कैमरे के सामने पोज देते हुए उनके हाथ में सिगरेट थी। लेकिन, लोगों ने बिना सोचे समझे उन्हें ‘चेन स्मोकर’ बनाया दिया। माधवी भाभी ने कहा, ‘मैं बस उसे पकड़े हुए बैठी थी। मैं सिगरेट भी नहीं पी रही थी। यह सिर्फ स्टाइल के लिए था, पोज के लिए था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिर अचानक, सोशल मीडिया पर मेरे बारे में कई तरह की बातें सामने आईं कि ‘मैं चेन स्मोकर हूं’ वगैरह-वगैरह।’ हालांकि, एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने उस समय शांत रहने का फैसला क्यों लिया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा, उन्हें बोलने दो। मेरा परिवार मेरे लिए सबसे ज्यादा अहमियत रखता है, मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। अगर वे जानते हैं कि मैं कैसी हूं, तो इससे क्या फर्क पड़ता है कि वे क्या छापते और लिखते हैं? यह एक बाकी फोटोशूट जैसा था। लुक बिल्कुल अलग था। मैं किसी ग्रुप के साथ यूं ही सिगरेट नहीं पी रही थी या सोनालीका बनकर ऐसा नहीं कर रही थी। अगर वे इसे नहीं समझते, तो उन्हें बोलने दो।’

Advertisement

अहमदाबाद विमान हादसा: विदेशी मीडिया की लापरवाही भरी कवरेज से नाराज हुआ AAIB, कहा- ‘थोड़ा संयम रख लें’

तारक मेहता टीआरपी में कैसे बना नंबर वन

इस बीच, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बात करें तो यह शो पिछले 17 सालों से चल रहा है। इस शो में नजर आया हर किरदार दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। जेठालाल, बबीता, दयाबेन से लेकर सोढ़ी तक का नाम इसमें शामिल है। टीआरपी में इस शो को भूतनी की एंट्री के बाद से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। गोकुलधाम सोसायटी में भूत की शरारत ने वहां के लोगों को परेशान कर दिया है। तारक मेहता के इस भूतिया एपिसोड से मेकर्स को जबरदस्त फायदा मिल रहा है, जिस वजह से यह शो लगातार चार हफ्ते से पहले स्थान पर बना हुआ है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement