tehsil office murder: मदद की आस में भागता रहा युवक, मौत ने घेर ही लिया

tehsil office murder जगदलपुर, 5 अक्टूबर 2025 |जगदलपुर शहर में दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तहसील कार्यालय के पास एक युवक को अज्ञात हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ाकर धारदार हथियार से काट डाला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि आरोपी अभी फरार हैं।

500 crore fraud: 500 करोड़ की ठगी से कांपा भिलाई, निवेशक सदमे में

जान बचाने के लिए भागता रहा युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक हमलावरों से बचने के लिए लगातार भागता रहा, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटनास्थल पर खून से सने पैरों के निशान मिले हैं, जो इस भयावह मंजर की गवाही दे रहे हैं।

Advertisement

Bee Attack : मौत का डंक: भीषण मधुमक्खी हमले से 2 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत, कई घायल

दिनदहाड़े हत्या से दहशत

घटना दोपहर के समय एक व्यस्त इलाके में हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों का कहना है कि इतनी भीड़भाड़ वाली जगह पर इस तरह की नृशंस हत्या से आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement