Coronavirus – देशभर में कोरोना का आतंक, दिल्ली में पहली मौत, जानें अब तक कितने लोगों की गई जान?

नई दिल्ली – देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे में 511 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं संक्रमण की वजह से 7 लोगों की जान चली गई, जिसमें एक मौत राजधानी दिल्ली में भी हुई है. हालांकि दिल्ली में इस साल कोरोना से मौत का ये पहला मामला है. दिल्ली में अगर संक्रमण की बात करें तो 56 नए मामले पिछले चौबीस घंटे में दर्ज किए गए. राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल 294 एक्टिव केस हैं. वहीं 214 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. इस साल दिल्ली में कोरोना से मौत का ये पहला मामला है. जानकारी के मुताबिक, कोरोना से दिल्ली में एक 60 साल की महिला की जान गई है.

Vastu Tips for Wallet: पर्स में रखी ये तीन चीजें बनती हैं समस्याओं का कारण, आज ही करें इन्हें बाहर

देश में कोरोना संक्रमण के कहां कितने मामले

राज्य कोरोना के एक्टिव मामले
दिल्ली 294
केरल 1147
महाराष्ट्र 424
गुजरात 223
तमिलनाडु 148
कर्नाटक 148
पश्चिम बंगाल 116
राजस्थान 51
उत्तर प्रदेश 42
पुडुचेरी 35
हरियाणा 20
आंध्र प्रदेश 16
मध्य प्रदेश 10
छत्तीसगढ़ 3
गोवा 7
तेलंगाना 3
उड़ीसा 4
पंजाब 4
जम्मू-कश्मीर 4
मिजोरम 2
अरुणाचल प्रदेश 3
असम 2
चंडीगढ़ 3

दिल्ली में कोरोना के मामले

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना संक्रमण के मामलों में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है,  वह डरा देने वाला है.हालांकि एक्स्पर्ट्स का कहना है कि डरने की जरूरत नहीं है. पिछले दिनों सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि चिंता की बात नहीं है. दिल्ली में कोरोना अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement

देश में कोरोना के मामले 2000 के पार पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करके बताएं कि 30 मई तक देश भर में 2710 मामले दर्ज किए गए.

कोरोना से मरने वालों में ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक

दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक,पंजाब, तमिलनाडु में पिछले चौबीस घंटे में 1-1 मौत कोरोना की वजह से हुई है. जबकि महाराष्ट्र में 2 लोगों की जान गई है. मृतकों में पंजाब के व्यक्ति की उम्र 39 साल है .बाकी सब वरिष्ठ नागरिक हैं . गुजरात में हुई मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बाकी अन्य लोगों को कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारी भी थी.

सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई सफारी, सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल…

4 दिन में कोरोना के 1700 मरीज बढ़े

 देशभर में कोरोना के 26 मई में तक आंकड़े 1010 थे जो 30 मई को बढ़ाकर 2710 हो गए. चार दिन में 1700 मरीजों की बढ़ोतरी देखी गई है.  सिक्किम में अब तक कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. जबकि बिहार के कोरोना का डाटा नहीं मिला है

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement