‘शुक्र है जिंदा बाहर आ गया…’, 26 महीने जेल में बिताने के बाद एक्टर ने खोले राज, होश उड़ा देगी सच्चाई

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं जो अपनी दबंगाई को लेकर जाने जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी दबंग हैं जो असल जिंदगी में जेल में भी दिन काट चुके हैं। टीवी की दुनिया का एक ऐसा ही मशहूर एक्टर है जो 26 महीने तक जेल में रहा है। हाल ही में अपने शो को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले इस एक्टर का नाम है एजाज खान और 26 महीने तक जेल में समय बिता चुके हैं। इतना ही नहीं एजाज खान ने बीते दिनों अपने जेल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि शुक्र है मैं वहां से जिंदा बच गया।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, पाकिस्तान के हिस्से फिर आए चिल्लर

2023 में जेल से छूटा था एक्टर

ड्रग के सिलसिले में जेल में 26 महीने काटने के बाद एजाज खान को 2023 में बेल मिली थी। बॉम्बे टाइम्स से बातचीत करते हुए एजाज खान ने अपने जेल के दिनों को याद किया था। जिसमें एजाज ने बताया था, ‘आर्थर रोड जेल शायद दुनिया की सबसे भीड़भाड़ वाली जेल है, जिसमें 800 कैदियों की क्षमता के मुकाबले 3,500 लोग कैद हैं। एक शौचालय में 400 लोग जाते हैं। कल्पना कीजिए उस शौचालय की क्या हालत होगी। मैं चिंता और अवसाद से गुजरा। यह कठिन था लेकिन मुझे अपने परिवार के लिए जीवित रहना था, जिसमें मेरे 85 वर्षीय पिता, पत्नी और बेटा शामिल हैं। मैं जेल के अंदर कई लोगों से मिला जिनमें राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, संजय राउत, अरमान कोहली, आर्यन खान और राज कुंद्रा शामिल हैं। आप नहीं चाहेंगे कि आपका दुश्मन भी इस स्थिति से गुजरे।’

Advertisement

सरहद के पास पाकिस्‍तान के फुस्‍स ‘पटाख़ों’ का अंबार, डिफ्यूज करने में जुटी इंडियन आर्मी

टीवी की दुनिया के बड़े एक्टर हैं एजाज खान

रक्त चरित्र और अल्लाह के बंदे जैसी फिल्मों के स्टार एजाज खान ‘कहानी हमारे मोहब्बत’ की जैसे दैनिक धारावाहिकों में एक लोकप्रिय चेहरा हैं। वह 2013 में लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 7 में भी प्रतिभागी थे। एंड्रिया खान से विवाहित, उनकी एक बेटी भी है। वह खतरों के खिलाड़ी और फियर फैक्टर जैसे भारतीयों के बीच लोकप्रिय रियलिटी शो का नियमित चेहरा रहे हैं। बीते दिनों एजाज खान अपने एक शो हाउस अरेस्ट को लेकर सुर्खियों में रहे थे। इस शो में विवादित सवालों के बीच एक्टर को काफी विरोध झेलना पड़ा था।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement