मलयाली एक्टर उन्नी मुकुंदन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्शन-थ्रिलर ‘मार्को’ से सुर्खियां बटोरने वाले उन्नी मुकुंदन अपने खराब व्यवहार के चलते चर्चा में हैं। उन पर उनके पूर्व मैनेजर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्टर के पूर्व मैनेजर ने उनके खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है और एक्टर के खिलाफ कोच्चि में शिकायत दर्ज कराई है। उन्नी के पूर्व मैनेजर ने उनके खिलाफ FEFKA और AMMA में भी शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।
कानूनी मुश्किल में उन्नी मुकुंदन
उन्नी मुकुंदन के एक्स मैनेजर विपिन कुमार का आरोप है कि साउथ एक्टर ने उन्हें पार्किंग में बुलाया और फिर उनसे अभद्र भाषा में बात करना शुरू कर दिया। विपिन ने कहा कि एक्टर ने उनके साथ गाली-गलौज करने के साथ-साथ मारपीट भी की, जिसके कारण उन्हें कई गंभीर चोटें आईं। उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। विपिन ने मारपीट की वजह बताते हुए कहा, ‘एक्टर पिछले कुछ महीनों से इस वजह से परेशान थे कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है। मार्को की सफलता के बाद भी उन्हें फिल्में नहीं मिल रही हैं।’
गुस्से में मैनेजर की कर दी पिटाई
बता दें कि विपिन ने एक्टर के खिलाफ कोच्चि के इन्फो पार्क पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, ‘उन्नी ने मुझे उस बिल्डिंग की पार्किंग में बुलाया, जहां मैं रहता हूं। मैं उनके साथ 6 साल से काम कर रहा था। अब मैं पेड मैनेजर नहीं हूं, लेकिन फिर भी मैंनै उनकी कई बार मदद करने की कोशिश की है। उनकी मूवी गेट सेट बेबी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। उसके बाद से उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया था।’
छत्तीसगढ़ में युक्त युक्तिकरण पर सरकार का बड़ा फैसला, 10 हजार से ज्यादा स्कूलों को किया गया मर्ज
उन्नी मुकुंदन कौन हैं?
उन्नीकृष्णन मुकुंदन, जिन्हें उन्नी मुकुंदन के नाम से भी जाना जाता है। वह एक भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं जो मलयालम सिनेमा के लिए काम करते हैं। उन्नी ने अपने अभिनय की शुरुआत तमिल फिल्म ‘सीदान’ (2011) से की। उन्नी मुकुंदन को साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘मार्को’ से दुनियाभर में पहचान मिली थी। इसके अलावा वो ‘जनता गराज’ और ‘गरुडन’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं।