अहमदाबाद विमान हादसे पर सवाल सुन मुस्कुराती रही एक्ट्रेस, रवैये पर भड़के फिल्ममेकर, बोले- ‘वैनिटी में ही…’

अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया है। ये हादसा भारत का सबसे बड़ा विमान हादसा बन गया है, जिसमें 297 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। विमान में बैठे 242 लोगों में से 241 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि जमीन पर मौजूद अन्य 56 लोग भी इसकी चपेट में आ गए। इस भीषण हादसे को लेकर हर कोई दुखी है। सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े राजनेता, कलाकार तक अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। इस बीच टीवी एक्ट्रेस रीम शेख से भी अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर सवाल किया गया, जिस पर अभिनेत्री ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया कि अब वह ट्रोल्स के निशाने पर हैं। प्लेन क्रैश पर सवाल सुनकर भी रीम मुस्कुराती रहीं, उनके रिएक्शन से साफ था कि उन्हें इस हादसे की जानकारी नहीं थी। ऐसे में यूजर अब एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं और अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी रीम की जमकर क्लास लगाई है।

Kedarnath Helicopter Crash: गौरीकुंड में बड़ा हादसा, केदारनाथ से गुप्तकाशी आ रहा हेलिकॉप्टर क्रैश; सात की मौत

रीम शेख को नहीं अहमदाबाद विमान हादसे की जानकारी!

अशोक पंडित ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह रीम शेख के रिएक्शन पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए अशोक पंडित का कहना है कि- अब तक इनकी लाइफ वैनिटी वैन के बाहर निकली ही नहीं है। अभी भी वह सिर्फ वैनिटी में ही घूम रही हैं। हालांकि, वीडियो शेयर करने के कुछ देर बाद ही उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया। अब उनके फीड पर ये वीडियो मौजूद नहीं है।

Advertisement

तीन देशों के दौरे के लिए हुए रवाना हुए पीएम मोदी, G7 सम्मेलन में भी होंगे शामिल, जानिए पूरी यात्रा की रूपरेखा

रीम शेख की प्रतिक्रिया पर भड़के अशोक पंडित

वीडियो शेयर करते हुए अशोक पंडित ने कैप्शन में लिखा- ‘कोई कितना असंवेदनशील और अमानवीय हो सकता है? एक युवा अभिनेत्री, जिसका जीवन शायद उसकी वैनिटी वैन, मेकअप और वेशभूषा के इर्द-गिर्द घूमता है, ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे वह किसी दूसरे ग्रह पर रह रही हो। एक त्रासदी के प्रति उसकी मूर्खतापूर्ण प्रतिक्रिया के लिए उसे माफी मांगनी चाहिए। दुखद।’

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement