पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर हमले का मामला तूल पकड़ रहा है, लोकसभा सचिवालय ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले का मामला लगातार राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर चर्चा का विषय बनता जा रहा है। केंद्रीय मंत्रियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। अब लोकसभा सचिवालय ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Pahalgam Attack :खुलासा: पहलगाम के आतंकियों को चार्जर और मदद देने वाला स्थानीय सहयोगी गिरफ्तार

लोकसभा सचिवालय ने गृह मंत्रालय से कहा है कि वह पश्चिम बंगाल सरकार से तीन दिन के भीतर तथ्यात्मक नोट मांगे। इस नोट में घटना की पूरी जानकारी और दोषियों के खिलाफ उठाए गए कदम का विवरण शामिल होना चाहिए।

Advertisement

बता दें कि जलपाईगुड़ी में खगेन मुर्मू पर हुए इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। हमले के दौरान उनके सिर पर चोट लगी और उनकी आंख बाल-बाल बची। घटना के बाद सांसद का इलाज चल रहा है और मामले की जांच तेज कर दी गई है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement