ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार और विपक्ष में नहीं बन पाई सहमति, जानें कहां फंस रहा पेंच

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार और विपक्ष में सहमति नहीं बन सकी है. सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा की बिज़नेस एडवाइज़री समिति की बैठक में विपक्षी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर इसी हफ़्ते चर्चा की मांग की गई है. विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री चर्चा के बाद जवाब दें. लेकिन सरकार की ओर से कहा गया कि इस हफ़्ते पीएम विदेश दौरे पर जा रहे हैं. सरकार ने कहा कि अगर इस हफ़्ते चर्चा होगी वो चर्चा का जवाब कैसे देंगे.

Chhattisgarh: महिला टीचर धर्मांतरण मामले में फंसी, FIR दर्ज

विपक्ष ने सरकार से मांगा ये आश्वासन

विपक्षी दलों ने कहा कि अगर चर्चा अगले सप्ताह होती है तो सरकार सदन में यह आश्वासन दे कि पीएम इसका जवाब देंगे. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कब होगी, इस पर सरकार और विपक्ष में सहमति नहीं बन पाई है. आज एक बार फिर राज्यसभा की बिज़नेस एडवाइज़री समिति की बैठक होगी, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा होगी. संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ.

Advertisement

हादसा: एयरफोर्स का फाइटर जेट कॉलेज कैंपस में क्रैश… एक की मौत, रेस्क्यू जारी

सरकार को इन मुद्दे पर घेर रहा विपक्ष

विपक्ष सरकार को पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी करके आया है, आज जैसे ही सदन की शुरुआत हुई तो हंगामा होने लगा. एक तरफ जहां सदन में प्रश्नकाल चल रहा था, वहीं विपक्षी सांसद इस बात अड़े रहे कि पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो. स्पीकर ने कई बार विपक्षी दलों को समझाने की कोशिश की लेकिन हंगामा जारी और सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित रही.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement