धमाकेदार T20 लीग के शेड्यूल का हो गया ऐलान, इस दिन से होगा आगाज, 31 अगस्त को फाइनल

Delhi Premier League 2025: दिल्ली में घरेलू क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) एक बार फिर से लौट रही है और इस बार प्रतियोगिता पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है। दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के आगाज के साथ राजधानी में क्रिकेट का जुनून फिर से परवान चढ़ेगा। DPL 2025 का आगाज 2 अगस्त से मेन्स कैटेगिरी के मुकाबलों के साथ होगा, जबकि महिलाओं की लीग की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। पुरुषों का फाइनल मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि वूमेन्स कैटेगिरी का खिताबी मुकाबला 24 अगस्त को होगा।

CG Crime News : अंधविश्वास में पोता बना दादा का हत्यारा, ब्लेड से गला रेतकर उतारा मौत के घाट, वारदात की वजह कर देगी हैरान…

इस बार की प्रतियोगिता में मेन्स कैटेगिरी को दो ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप में चार-चार टीमें शामिल की गई हैं। ग्रुप ए में आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स जबकि ग्रुप बी में वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और पुरानी दिल्ली 6 शामिल हैं।

Advertisement

ऐसे होगा फाइनलिस्ट का फैसला

हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी और इसके अलावा दूसरे ग्रुप की चारों टीमों के खिलाफ एक-एक मैच, यानी कुल 10 मुकाबले खेलेगी। पॉइंट्स टेबल की शीर्ष दो टीमें आमने-सामने होंगी। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें आमने-सामने होंगी। हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। एलिमिनेटर की विजेता टीम को क्वालीफायर 1 की हारी हुई टीम से भिड़ना होगा। जो टीम जीतेगी, वो फाइनल में जगह बनाएगी। इस तरह का फॉर्मेट लीग को और ज्यादा प्रतिस्पर्धी और रोमांचक बनाएगा।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

DPL में दिखेगा महिला क्रिकेट का जलवा

महिलाओं की दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन 17 अगस्त से 24 अगस्त तक किया जाएगा। महिला वर्ग में कुल चार टीमें होंगी, जो राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेंगी। लीग स्टेज के अंत में शीर्ष दो टीमें सीधे फाइनल में आमने-सामने होंगी। महिला खिलाड़ियों को इस मंच से अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिलेगा। दिल्ली प्रीमियर लीग का यह दूसरा सीजन होगा, जिससे स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को पहचान मिलने और उनके खेल में निखार आने की उम्मीद है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement