कुटुंब न्यायालय में प्रधान आरक्षक और सिपाही के बीच मारपीट, थाने में भी हंगामा

बिलासपुर। कुटुंब न्यायालय परिसर में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी और दूसरी वाहिनी बटालियन के सिपाही संजय जोशी के बीच पुराना विवाद अदालत परिसर में मारपीट तक पहुंच गया। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हाथापाई की।

दुर्ग शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक निलंबित, सरगुजा में अनियमितताओं का आरोप

जानकारी के अनुसार, सिपाही संजय जोशी ने अपनी पत्नी से तलाक की कार्यवाही कुटुंब न्यायालय में दायर की है। आरोप है कि उसकी पत्नी और प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी के बीच अवैध संबंध रहे हैं। इसी मामले की सुनवाई के दौरान दोनों न्यायालय परिसर में आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया।

Advertisement

मारपीट के बाद दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंचे, जहां थाने में भी जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें न्यायालय परिसर और थाने में दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद और हंगामे को साफ देखा जा सकता है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement