बलौदाबाजार। जिले के पलारी ब्लॉक में दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ओडान सेमरिया गांव के पास पेट्रोल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें जोरदार विस्फोट हुआ और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे इलाके को दहला दिया।
Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि कब है? जानें कलश स्थापना से लेकर पूजा और पारण की तारीख
इस हादसे में टैंकर चालक और एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा दिए जाने से आसपास बड़ी जनहानि और भारी नुकसान टल गया। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त सुरक्षा उपाय अपनाने की मांग की है।