YouTuber एल्विश यादव के घर सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे बदमाश, CCTV खंगाल रही पुलिस

गुरुग्राम- मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की है. बदमाशों ने ये फायरिंग एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर की. घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में पता चला है कि यूट्यूबर के घर पर करीब 12 राउंड की फायरिंग की गई है. घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच की है. जिस समय एल्विश के घर पर फायरिंग हुई उस दौरान एल्विश घर पर नहीं थे. फायरिंग के दौरान उनके घर पर उनका केयर टेकर और उनके परिवार के कुछ सदस्य थे. इस घटना को लेकर एल्विश यादव या उनके परिवार की तरफ से अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है.

CG NEWS: बेटे ने चुराया था 2 लाख के जेवरात, खुलासे से पिता और परिजन हैरत में पड़े

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार घटना सुबह साढ़े पांच बजे की है. जांच में पता चला है कि तीन बदमाश बाइक से आए थे, इनमें से दो बदमाशों ने एल्विश के घर पर फायरिंग की, और मौके से फरार हो गए. पुलिस के अनुसार एल्विश यादव के घर के ग्राउंड और पहले फ्लोर पर फायरिंग की गई है. एल्विश यादव इस सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर रहते हैं.

Advertisement

एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि पुलिस  इस घटना की जांच कर रहे हैं. घटना के समय हमारा परिवार घर के अंदर ही था. हमे लग रहा है कि आरोपियों ने 25 से 30 राउंड की फायरिंग की है. सीसीटीवी फुटेज में हमें तीन बदमाश दिख रहे हैं. उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर पहले फायरिंग की है और बाद में मौके से फरार हो गए.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में एल्विश यादव से शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कानूनी रूप से पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस की टीम ने क्राइम सीन से कई सबूत भी जुटाए हैं. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. परिवार के अनुसार एल्विश यादव को अभी तक कोई धमकी नहीं मिली है.

हिमांशु भाऊ गिरोह ने ली जिम्मेदारी

एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है. इसे लेकर गिरोह के सदस्यों की तरफ से एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया गया है. इस पोस्ट में लिखा है, जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाइयां न. आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली हैं.वो नीरज फरीदपुर और भाऊ रैतोलिया ने चलाई है.इसको आज हमने अपना परिचय दिया है.बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके. और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं, सबको वार्निंग है कि जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिला.उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है.तो जो भी सट्टे वाले हैं, तैयार रहो.

CG: गौमांस बेच रहे दो लोग गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने की थी शिकायत

आपको बात दें कि एल्विश यादव के घर पर फायरिंग से पहले उनके दोस्त राहुल फाजिलपुरिया पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. हालांकि,गनीमत ये रही कि उस दौरान राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए थे. मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने अपने ऊपर फायरिंग की घटना के बाद पहली बार चुप्‍पी तोड़ी थी. सुनील सरदानिया के हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद सिंगर राहुल फाजिलपुरिया यानी राहुल यादव ने खुद मीडिया के सामने आए थे.

उन्‍होंने कहा था कि जिन्होंने वो पोस्ट की, उनकी जांच का काम गुरुग्राम पुलिस का है. उन्‍होंने कहा था कि दीपक नांदल के साथ मैंने काम किया है, लेकिन 5 करोड़ रुपए की बात बिलकुल झूठी है. दीपक नांदल से मेरा पैसे का कोई लेना देना नहीं है. पिछले 3 साल से दीपक नांदल के साथ मेरा कोई संपर्क नहीं है. पुलिस जांच करे ही असल में धमकी दीपक ने दी या उसके नाम का किसी और ने इस्तेमाल किया था.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement