नहीं रहा ‘द कपिल शर्मा शो’ का ये जरूरी सदस्य, टीम हुई भावुक, इस बीमारी ने ली जान

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपने शो से सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। उनके शो से कई कलाकार सालों से जुड़े हैं। कुछ पर्दे के पीछे तो कुछ पर्दे के आगे काम कर रहे हैं। ऐसे ही शख्स में से एक दास दादा यानी कृष्णा दास भी थे, जो कपिल शर्मा के साथ सालों से जुड़े थे। कपिल शर्मा के साथ सालों काम करने वाले दास दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे। दास दादा कपिल शर्मा के शो में एसोसिएट फोटोग्राफर के तौर पर काम कर रहे थे। कई मौकों पर कपिल शर्मा को इनके साथ हंसी-ठिठोली करते भी देखा गया। अब उनके निधन के बाद कपिल शर्मा की टीम ने एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए दास दादा को श्रद्धांजलि दी है।

दोकड़ा में उतरा CM विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर

कपिल शर्मा शो के एसोसिएट फोटोग्राफर दास दादा का निधन

कपिल शर्मा की टीम ने दास दादा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उनके निधन की पुष्टि की और दास दादा के नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा है। कपिल शर्मा की टीम द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दास दादा स्टेज पर कैमरा टांगे एंट्री करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके कई छोटे-छोटे शॉट हैं, जिनमें वह शो में पहुंचने वाले मेहमानों के साथ भी नजर आ रहे हैं।

Advertisement

कपिल शर्मा की टीम ने दी श्रद्धांजलि

वीडियो पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा की टीम ने कैप्शन में लिखा है, “आज दिल बहुत भारी है। हमने आज अपने प्रिय दास दादा को खो दिया, जिन्होंने अपने कैमरे से द कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही अनगिनत पलों को कैद किया था। वह सिर्फ एक एसोसिएट फोटोग्राफर नहीं थे, बल्कि हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, हमेशा दयालु और हमेशा मौजूद रहने वाले परिवार थे। उनकी मौजूदगी सिर्फ उनके कैमरे के जरिए ही नहीं, बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लेकर आती थी। दादा आप बहुत याद आएंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले। आपकी यादें हमारे दिल के हर फ्रेम में रहेंगी।”

दिल की बीमारी से जूझ रहे थे दास दादा

बता दें दास दादा यानी कृष्णा दास ने पिछले साल ही अपनी पत्नी को खोया था। बताया जाता है कि पत्नी के निधन के बाद से दास दादा को दिल की बीमारी हो गई, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई। दास दादा बीते कुछ समय में इतने बीमार रहने लगे थे कि वह काम भी नहीं कर पा रहे थे और आखिरकार आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

National Herald case: सोनिया-राहुल गांधी ने अपराध से कमाए 142 करोड़ रुपये, कोर्ट में ED का दावा

यूजर्स ने दी श्रद्धांजलि

कपिल शर्मा की टीम द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर रिएक्ट करते हुए द कपिल शर्मा शो के फैंस ने भी दास दादा को श्रद्धांजलि दी है। एक यूजर ने लिखा- ‘बुरा लगा सुन कर। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उनको अपने चरणों में जगह दे।’ एक अन्य ने लिखा- ‘आप हमेशा से खास थे दास दादा और रहेंगे। आप बहुत याद आएंगे।’

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement