रामायण की यह चौपाई है सबसे पावरफुल, हर दिन करिए इसका पाठ, जन्म-जन्मांतर के पाप जाते हैं धुल!

Ramayan Chaupai significance : मनुष्य का जीवन तीनों चीजों से मिलकर बना है, पहला है खुशी, दूसरा शोक और तीसरा डर. इसमें से तीसरा वाला जो भाव है डर का, यह व्यक्ति को आगे बढ़ने और सफल होने में रुकावट पैदा करता है. ऐसे में लोग इसको खत्म करने के लिए भगवान का सहारा लेते हैं. पूजा पाठ करते हैं, ताकि उनके अंदर का जो भय है, वो निकल जाए. इसके लिए गीता, रामचरित मानस, सुंदर कांड जैसे धार्मिक ग्रंथों का भी लोग पाठ करते हैं. क्या आपको पता है तुलसीदास द्वारा लिखी गई श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों में जीवन की हर समस्या का समाधान है. माना जाता है इसका पाठ करने से जन्म जन्मांतरों के पाप से मुक्ति मिल जाती है और भय, रोग आदि भी दूर हो जाते हैं.

Raipur News : अवैध चखना सेंटर पर प्रशासन की सख्ती, तोड़फोड़ की कार्रवाई से हड़कंप

ऐसे में आइए जानते हैं रामचरित मानस की उस चौपाई के बारे में, जिसका पाठ करने से आपको मानसिक शांत मिलेगी और प्रभु श्री राम का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.

Advertisement

जा पर कृपा राम की होई ।
ता पर कृपा करहिं सब कोई ॥
जिनके कपट, दम्भ नहिं माया ।
तिनके हृदय बसहु रघुराया ॥

ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब मिल सकेगी कन्फर्म टिकट, रेलवे ने वेटिंग लिस्ट पर लगाई 25% की सीमा

इस चौपाई का अर्थ है जिन पर प्रभु श्री राम की कृपा होती है, उन्हें कोई सांसारिक दुःख छू नहीं सकता. जिसके अंदर कपट, झूठ और माया नहीं होती, उन्हीं के हृदय में रघुपति राम बसते हैं. साथ ही उनके ऊपर प्रभु की कृपा सदैव होती है.

कहु तात अस मोर प्रनामा ।
सब प्रकार प्रभु पूरनकामा ॥
दीन दयाल बिरिदु संभारी।
हरहु नाथ मम संकट भारी॥

इस चौपाई का अर्थ है – भगवान श्री राम! आपको मेरा प्रणाम. आपसे मेरा निवेदन है कि हे प्रभु! अगर आप सभी प्रकार से पूर्ण हैं दीन-दुखियों पर दया करना आपकी प्रकृति है, तो हे नाथ! आप मेरे सभी संकट को हर लीजिए.

होइहि सोइ जो राम रचि राखा ।
को करि तर्क बढ़ावै साखा ॥
अस कहि लगे जपन हरिनामा ।
गईं सती जहँ प्रभु सुखधामा ॥

इस चौपाई का अर्थ है – वही होगा जो राम जी चाहेंगे. ऐसे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा. ऐसा कहकर भगवान शिव हरि का नाम जपने लगे और सती वहां गईं जहां सुख के धाम प्रभु राम थे.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement