महासमुंद। जिले के कोमाखान क्षेत्र के ग्राम बिडोरा में भालुओं के हमले से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। सोमवार को जंगल में लकड़ी व अन्य संसाधन लेने गए तीन ग्रामीणों पर अचानक दो भालुओं और उनके शावकों ने हमला कर दिया।
हमले में दानबाई ठाकुर (60), छबिलाल साहू (49) और सावित्री ठाकुर (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी के सिर, हाथ और कमर में गहरी चोटें आई हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल बागबहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें महासमुंद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में भालुओं की आवाजाही बढ़ी है और कई बार लोगों ने उन्हें गांव के नजदीकी खेतों में भी देखा है। वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।