CG News – तीरथगढ़ वाटरफॉल में दर्दनाक हादसा… 17 साल के नाबालिग की गिरने से मौत

बस्तर – तीरथगढ़ वाटरफॉल में गिरने से एक 17 साल के नाबालिग की मौत हो गई है। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने नाबालिग का शव ढूंढ निकाला है। ये परिजनों के साथ आंध्र प्रदेश से घूमने आया था। रविवार की सुबह हादसा हो गया।

CG Accident News – तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, दादा और पोते की मौके पर मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के रहने वाले रवि शंकर अपने परिवार के साथ बस्तर घूमने आए थे। इनके साथ उनका 17 साल का नाबालिग बेटा सात्विक भी था। रविवार को वे तीरथगढ़ पहुंचे थे। परिवार के लोग वाटरफॉल के पास मौज-मस्ती कर रहे थे। इसी बीच सात्विक गहरे पानी में चला गया। वो डूब गया। जिसके बाद परिजनों ने जोर-जोर से आवाज लगाई। वहीं पास में ही मौजूद अन्य पर्यटकों समेत पुलिस के जवान और सुरक्षा गार्ड भी पहुंचे। गोताखोरों को भी बुलाया गया। वहीं पानी मे डूबने से नाबालिग की मौत हो गई।

Advertisement

देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,395 हुई

गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद उसका शव निकाला। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं वहां मौजूद पर्यटकों से भी वाटरफॉल के नजदीक न जाने कहा गया है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement