तुर्की दे रहा पाकिस्तान का साथ, भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- ध्यान रखो, पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान भारत में है

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। 9 और 10 मई की आधी रात पाकिस्तान की सेना ने भारत पर हमला करने के इरादे से मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया। हालांकि भारतीय सेना और भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 6 एयरबेस को मिसाइल हमले में बर्बाद कर दिया। इसके अलावा कई सारे रडार सिस्टम को भी भारतीय सेना ने बर्बाद कर दिया है। इस बीच जो ड्रोन पाकिस्तान इस्तेमाल कर रहा है, वह तुर्की द्वारा बनाए गए ड्रोन है।

7 साल की बच्ची के अपहरण का मामला : शमशान घाट के पास मिला नरकंकाल और कपड़े, एसपी बोले- DNA टेस्ट होगा

तुर्की के राष्ट्रपति से ओवैसी की अपील

इसपर जब एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से इंडिया टीवी के रिपोर्टर ने सवाल किया तो ओवैसी ने तुर्की के मामले पर भड़क गए। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान के किसी मिलिट्री इंस्टालेशन या सिविलियन्स पर हमला नहीं किया। केवल आतंकवादी ठिकानों पर भारत ने हमला किया। अगर युद्ध होता है तो इसका जिम्मेदार पाकिस्तान होगा। अगर पाकिस्तान युद्ध करना चाहता है तो कोई भी देश खामोश नहीं बैठेगा। आज भारत में दिल्ली में ईरान के, सऊदी अरब के विदेश मंत्री आए हुए हैं। हम तो तुर्की के राष्ट्रपति से अपील करेंगे कि आप पाकिस्तान को इस तरह सपोर्ट करेंगे कि वह मुसलमान है, उससे ज्यादा मुसलमान तो भारत में हैं। आपने उस वक्त के इराक में, हालिया सीरिया में बमबारी की। कुर्दिश नेता जेल में हैं आपने उससे बातचीत की।”

Advertisement

Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द, देखें सूची…

ओवैसी बोले- जितना वजह है, उतनी ही बात करो

ओवैसी ने कहा कि ये कौन सी इस्लामिक ज्ञान की बात पाकिस्तान दुनिया में पेश करेगा। किसी का मजहब पूछकर गोली मारेंगे। 26/11 का प्रमाण दिया, रियाशी में 60 पर्यटकों को मारा, सबका सबूत हमने दे दिया। किसी ने कुछ नहीं किया। ना तो इससे पाकिस्तान की गरीबी का खात्मा होगा और ना ही उनका। जिसके रग रग में नस नस में भारत के खिलाफ नफरत भरी है। भारत जैसे बड़े देश से लड़ना है आपको। जितना वजह है उतनी ही बात करिए। उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है। केवल फर्जी खबरें और वीडियो वो दिखा रहे हैं।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement