दिनदहाड़े दो वारदातों से कांपा रायपुर, सीसीटीवी से आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

रायपुर, 2 मई 2025 — राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटों के भीतर दो बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे शहर में सनसनी फैल गई है। खमतराई इलाके में पैसे के लेन-देन को लेकर एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि डीडी नगर क्षेत्र में एक पुरानी रंजिश के चलते युवक पर लकड़ी के पट्टे से जानलेवा हमला किया गया।

खमतराई में हत्या: पैसे न देने पर मार डाला

खमतराई थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्ण वर्मा ने बताया कि रावाभाटा खदान तालाब के पास सागर सिंह नामक युवक की लाश मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें आरोपी की पहचान रावाभाटा निवासी विकास विश्वकर्मा के रूप में हुई। पूछताछ में विकास ने बताया कि उसने पैसे मांगने पर सागर सिंह से विवाद के बाद उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

Advertisement

डीडी नगर में हाफ मर्डर: लकड़ी हमला कर फरार हुआ आरोपी

शुक्रवार शाम डीडी नगर इलाके में पिंटू नामक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते सोमेया राव पर लकड़ी के पट्टे से सिर पर ताबड़तोड़ हमला किया। हमले में सोमेया गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा।

स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में FIR दर्ज की है और उसकी तलाश जारी है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement