Union Cabinet : DA 55% से 58% हुआ: 1 करोड़ से ज्यादा Karmachari और Pensioners को फायदा

दिल्ली। केंद्र सरकार ने दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ता () और महंगाई राहत () में प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।

Suspicious Death : घर के अंदर मिली पति-पत्नी की लाश: पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

इस वृद्धि के बाद कर्मचारियों का से बढ़कर हो गया है, जो $\text{7}$वें वेतन आयोग के तहत कार्यरत सभी कर्मचारियों और लाख से अधिक पेंशनभोगियों पर लागू होगा।

Advertisement

जुलाई से प्रभावी, महीने का एरियर

यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई से प्रभावी माना जाएगा। इसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर इन तीन महीनों का एरियर (बकाया) भी मिलेगा।

कर्मचारियों को अक्टूबर की सैलरी के साथ ही बढ़ी हुई दर और तीन महीने का एकमुश्त एरियर दिया जाएगा। इस फैसले से लगभग लाख कर्मचारियों और लाख पेंशनभोगियों को सीधा फायदा मिलेगा।

कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी?

की इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों के मासिक वेतन में अच्छी खासी वृद्धि होगी, जो उनके बेसिक वेतन (मूल वेतन) पर निर्भर करेगी।

यहाँ एक उदाहरण से समझें कि बढ़ने के बाद सैलरी पर कितना असर पड़ेगा:

मूल वेतन () पुराना () नया () मासिक लाभ ()

न्यूनतम मूल वेतन ₹ वाले कर्मचारी को भी हर महीने ₹ अतिरिक्त मिलेंगे, जबकि पेंशनभोगियों को भी उनकी मूल पेंशन पर की दर से का लाभ मिलेगा।

त्योहारों से ठीक पहले यह बढ़ोतरी कर्मचारियों के लिए बोनस की तरह है, जिससे वे खुशी-खुशी खरीदारी कर सकेंगे। सरकार ने (औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) के आधार पर यह फैसला लिया है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement