Bedroom Vastu Tips: बेडरूम को सजाते वक्त हम जाने-अनजाने कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका खामियाजा हमें बाद में भुगतना पड़ता है। आज जानते हैं कि आखिर हमें वो कौन सी 7 चीजें हैं जिसे बेडरूम में नहीं रखना चाहिए।
अबूझमाड़ के जंगल में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़, दो माओवादी ढेर, गोलीबारी जारी
बेडरूम में गलती से भी ना रखें ये 7 चीजें
अपने घर को हम अपने हिसाब से ही सजाना चाहते हैं लेकिन इस दौरान कई गलतियां भी कर जाते हैं। जाने-अनजाने हम ऐसी नकारात्मक चीजों को बुलावा दे देते हैं जो हमारी इन्हीं गलतियों की वजह से आती हैं। घर को व्यवस्थित करने के दौरान अगर वास्तु से जुड़ी कुछ चीजों को जान-समझ लेंगे तो वो हमारे लिए ही अच्छी होंगी। अब जैसे आपके बेडरूम में ही कई ऐसी चीजें होंगी जो नहीं होनी चाहिए। अगर आप नीचे दी गई किसी भी चीज को बेडरूम में रख रहे हैं तो उसे तुरंत निकाल फेंकिए।
हेल्थ और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने बेची जा रही इन 15 दवाइयों को बताया अनसेफ, यहां देखें पूरी लिस्ट
बेडरूम में ना रखें शीशा
कोशिश करें बेडरूम में शीशा या फिर ड्रेसिंग टेबल ना हो। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको काफी मेंटल स्ट्रेस रहेगा। बेवजह कोई ना कोई डर आपके मन में बैठा रहेगा। अगर दूसरे कमरे में नहीं रख सकते हैं तो बेडरूम में इस तरह से रखें कि सोते समय उसमें बेड या आप ना नजर आएं।
बेडरूम में ना रखें भगवान की तस्वीर
भगवान की तस्वीरों को सिर्फ पूजा घर में ही रखें। किसी भी देवी देवता की तस्वीर को बेडरूम में लगाने से बचें। बेडरूम में भगवान की तस्वीर लगाना शुभ नहीं है। माना जाता है कि ऐसा करने से हम देवी-देवताओं का अपमान करते हैं। आप पूजा घर के अलावा लिविंग रूम में भी ऐसी तस्वीरें लगा सकते हैं।
बेडरूम में ना लगाएं ऐसी तस्वीरें
अपने बेडरूम में ऐसी तस्वीर तो बिल्कुल भी ना लगाएं जिसमें कोई भी जानवर दिखें। उदासी वाली तस्वीरें जैसे सुनसान सा रास्ता, अकेला या रोता हुआ बच्चा और सूखे हुए पेड़ की तस्वीर ना लगाएं। ऐसी तस्वीरें लगाने से जीवन में नेगेटिव एनर्जी आसानी से आती है। इससे बचने के लिए ऐसा ना करें।
बेडरूम से तुरंत हटाएं टूटा हुआ सामान
अगर गलती से भी आपने बेडरूम में कोई ऐसी चीज रखी है जोकि टूटी हुई है तो उसे तुरंत निकाल फेंकिए। अगर कमरे में कोई भी टूटी हुई या बंद पड़ी घड़ी है तो उसे भी हटा दीजिए। टूटा हुआ सामान बेडरूम में रखने से रिश्तों में तनाव का कारण बनते हैं।
बेड के नीचे ना रखें ऐसा सामान
अक्सर ऐसा होता है कि हम बेडरूम को साफ-सुथरा दिखाने के लिए बेड के नीचे कई चीजें रख देते हैं। जूते, लोहे के सामान और पुरानी चीजों को बेड के नीचे रखकर हम ये सोचते हैं कि ये तो हमें दिखेंगे नहीं और घर भी साफ लगेगा। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो इससे बचें। ऐसा करने से मन की शांति भंग होती है। साथ ही आपकी नींद में भी बार-बार दिक्कत आएगी। चीज़ें बेड के नीचे न रखें। ये नींद और मन की शांति पर असर डालती हैं।
बेडरूम में ना रखें ऐसी किताबें
हम अक्सर आराम से लेटकर किताबें पढ़ना पसंद करते हैं। ऐसे में कई बार हमारा बुक शेल्फ बेडरूम में ही होता है। अगर ऐसा है तो आप कोशिश करिए यहां पर डरावनी या फिर नेगेटिव बुक्स ना हो। अखबार में कई नेगेटिव खबरें होती हैं तो उसे भी बेडरूम में रखने से बचिए।
बेडरूम में ना रखें नुकीली चीजें
अपने बेडरूम में आप भी कई तरह के शोपीस रखना पसंद करते होंगे। बेशक रखिए लेकिन ध्यान रखिए कि कभी भी नुकीले या धारदार शोपीस कमरे में ना हो। वहीं युद्ध और हिंसा को दिखाने वाले शोपीस को बेडरूम में रखने से बचें। इससे बेवजह आपके काम में रूकावटें आएंगी।