पर्स हर व्यक्ति के पास एक जरुरी सामान के रूप में होता है, जिसमें पैसे, दस्तावेज व कुछ कागज आदि को रखता है। इसके माध्यम से अक्सर धन का लेन देन आसान हो जाता है। आमतौर पर पर्स सजने-संवरने पर चार चांद लगाने का काम भी करता है। इसलिए इसका चयन भी व्यक्ति बड़े ध्यान से करते हुए अपने पास रखता है। लेकिन क्या आप जानते हैं पर्स के साथ-साथ उसमें रखी कुछ चीजें आपके जीवन को प्रभावित कर सकती हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स धन रखने का स्थान है, इसलिए इसे मां लक्ष्मी से जोड़ा जाता है। हालांकि कई बार लोग जाने अंजाने में पर्स में कुछ ऐसी चीजों को रख लेते हैं, जिसका सीधा प्रभाव तरक्की व खुशियों पर पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पर्स में किन चीजों को रखने से बचना चाहिए।
सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई सफारी, सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल…
फटे नोट
अक्सर लोग अपने पर्स में फटे व गंदे नोट रखते हैं। हालांकि ऐसा करना उचित नहीं है। वास्तु के मुताबिक पर्स में फटे नोट रखने से धन की हानि होने लगती हैं। यदि आपके पास ऐसे कुछ नोट है, तो उन्हें तुरंत बदल लेना चाहिए।
पुराने बिल
आमतौर पर कुछ लोग पुराने बिल या कुछ रसीद अपने पर्स में ही रखते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार यह सही नहीं हैं। दरअसल, पुरानी रसीद नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती हैं। इसके अलावा यह आर्थिक बाधाओं को बढ़ाता है। इसलिए आप इसे पर्स में न रखें।
छत्तीसगढ़ – अपने पति को बताया कुंवारा, मैरिज ब्यूरो वाली महिला ने युवती से करा दी शादी
दवाइयां
वास्तु के अनुसार पर्स में कभी भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। ये नकारात्मकता फैलाती हैं, जिससे कार्य में बाधा आ सकती है। आप इसे पर्स के अलावा अन्य स्थान पर रख सकते हैं। इसके अलावा लोहे या धातु की वस्तुएं और पुराने सिक्के भी पर्स में न रखें।