Video goes viral in Central Jail : कैदियों की गतिविधियों ने मचाई हलचल

रायपुर। राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल फिर विवादों में घिर गई है। जेल के भीतर से आरोपियों का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ गए हैं। वायरल वीडियो बैरक नंबर–15 का बताया जा रहा है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट के आरोपी रशीद अली उर्फ राजा बैजड़ कसरत करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो और फोटो में रशीद अली के साथ रोहित यादव और राहुल वाल्मिकी भी दिखाई दे रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि जेल के अंदर मोबाइल और इंटरनेट का खुला उपयोग हो रहा है। घटना 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच की बताई जा रही है।

Pankaj Dheer : बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर का निधन

Advertisement

जेल प्रशासन में हड़कंप
वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल इस मामले पर जेल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। जेल अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की गई है और यह पता लगाने के लिए कहा गया है कि इतनी कड़ी निगरानी के बावजूद मोबाइल फोन जेल में कैसे पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, मामले की जांच में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement