शुभमन गिल की शतकीय पारी पर फिदा हुए विराट कोहली, इतिहास रचने के लिए दी सोशल मीडिया पर बधाई

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाया। दोनों पारियों में शतक लगाकर उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट प्लेयर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को उनके इस ऐतिहासिक पारी के लिए बधाई दी। विराट ने गिल के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है।

अगले 4 महीने तक क्यों वर्जित हैं शुभ काम? कारण जान आप भी भरेंगे हामी

विराट कोहली ने शुभमन गिल की तारीफ में कह दी बड़ी बात

शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की जब दूसरी पारी में भी शतक लगाया तब विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की। अपनी उस स्टोरी में विराट ने गिल को स्टार बॉय कहा। गिल का शतक पूरा होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कैप्शन में लिखा कि बहुत अच्छा खेले स्टार बॉय। इतिहास रच दिया। आगे बढ़ते रहो। तुम यह सब कुछ डिजर्व करते हो। बता दें कि इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

Advertisement

CM विष्णुदेव साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

भारत ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा

आपको बता दें कि इस शतकीय पारी के साथ ही शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस टेस्ट मैच में शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी के बदौलत टीम इंडिया ने भी इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पहली बार दोनों पारियों को मिलाकर 1000 रन बनाए हैं। इस पहले एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन भारत ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। वहां टीम इंडिया ने एक मैच में 916 रन बनाए थे।

एजबेस्टन टेस्ट मैच का हाल

इस टेस्ट मैच की बात करें तो आज मुकाबले के पांचवें दिन का खेल होना है। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का टारगेट रखा है। जवाब में इंग्लैंड ने भी चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 536 रन बनाने होंगे। वहीं टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 7 विकेट की जरूरत है। बारिश की वजह से पांचवें दिन का खेल समय पर शुरू नहीं हो पाया है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement