कैसी बहकी- बहकी बातें कर रहे हैं शाहिद अफरीदी, कहीं बौखला तो नहीं गए

इस वक्त वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जारी है। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें खेल रही हैं। जब इसका शेड्यूल जारी किया गया था, तब इसमें भारत लीजेंड्स और पाकिस्तान लीजेंड्स के बीच भी मुकाबला होना तय किय गया था। ये मैच 20 जुलाई को होना था, लेकिन ऐनवक्त पर इसे रद कर दिया गया। यानी ये मैच नहीं हो पाया। इसके बाद अब अगले ही दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का बयान सामने आया है। उनकी बातें से लग रहा है कि वे बहक गए हैं। ऐसा भी प्र​तीत होता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच ना होने से वे थोड़ा बहुत बौखला गए हैं।

छत्तीसगढ़: आवास न मिलने से नाराज़ युवक ने कलेक्ट्रेट के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

बर्मिंघम में होना था भारत लीजेंड्स बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स मैच

भारत लीजेंड्स बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स मैच का आयोजन बर्मिंघम में होना था। इस बीच इंग्लैंड में मीडिया से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वे यहां पर ​क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं। अफरीदी का कहना है कि खेल को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। एक खिलाड़ी को अपने देश का एम्बेस्डर होना चाहिए। शाहिद अफरीदी ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में खेलने से इन्कार कर दिया था, इसलिए इसे रद करने का फैसला लेना पड़ा।

Advertisement

अफरीदी बोले, नहीं खेलना था तो पहले ही बता देते

शाहिद अफरीदी का कहना है कि अगर भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान लीजेंड्स के साथ नहीं खेलना था तो इस बारे में पहले ही बता देना चाहिए था। लेकिन भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड आए, एजबेस्टन में प्रैक्टिस कैंप भी लगे, उसके बाद अचानक मैच में खेलने से मना कर दिया गया।

राज्यपाल ने ली कुलपतियों की बैठक, विश्वविद्यालयों से गुणवत्ता सुधार के लिए मांगा रोडमैप

हमेशा से विवादों में रहे हैं शाहिद अफरीदी

बताया जाता है कि पाकिस्तान की टीम में शाहिद अफरीदी के होने के कारण ही कुछ भारतीय प्लेयर्स ने इस मैच में खेलने से मना कर दिया था। शाहिद अफरीदी की छवि हमेशा से विवादित रही है। जब वे क्रिकेट खेलते थे, तब भी यही हाल था और अब भी यही हालात हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच जब पिछले दिनों तनाव चरम पर था, उस वक्त भी शाहिद अफरीदी अपने विवादित कमेंट से बाज नहीं आ रहे थे। यहां तक कि सभी को पता है कि इस तनाव के दौरान कुछ ही घंटों में पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया था, इसके बाद उसने सीजफायर की डिमांड की, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया, लेकिन इसके बाद भी शाहिद अफरीदी ने ऐसे जश्न मनाया, जैसे वे जीत गए हों। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। हालांकि इसकी ​पुष्टि नहीं हो पाई कि ये वीडियो उस वक्त का है या फिर पुराना है।

शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

इस बीच खबर ये आई थी कि शिखर धवन समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इन्कार कर दिया था, इसलिए इस मैच को आखिर में रद करना पड़ा। यहां तक कि शिखर धवन ने तो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था। खबर है कि शिखर धवन ही नहीं, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ  पठाने ने भी इस मैच में खेलने से मना कर दिया था, इसलिए इस मैच को आखिर में कैंसिल करना पड़ा।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement