जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार

रायपुर: गुरुवार को रायपुर कलेक्टोरेट में अलग ही नजारा था. कार में पिछली सीट पर नजर आने वाले कलेक्टर ई-रिक्शा चलाते नजर आए. मौका था राजधानी की ट्रैफिक के नियमों से आम लोगों को परिचित कराने के लिए छत्तीसगढ़ की EV 3-व्हीलर कंपनी जीके इलेक्ट्रिक के सहयोग से तैयार EV ट्रैफिक पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती का.

कोयला घोटाला : निलंबित IAS रानू दिल्ली, सौम्या बैंगलुरु और समीर कानपुर से पेशी में आए, ACB-EOW की विशेष कोर्ट में हुई सुनवाई

रायपुर पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु लगातार स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाओं एवं औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर लोगों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन चालन के दौरान नियमों का पालन करने जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में सुबह से झमाझम बारिश, अगले एक सप्ताह तक बरसेंगे बदरा, जानें IMD का अलर्ट

इसी कड़ी में अब एक नई पहल जोड़ी गई है, जिसके तहत यातायात पुलिस द्वारा अब शहर के प्रमुख मार्गों के साथ ही साथ अब गलियों में भी जाकर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार के साथ प्रभावी कार्रवाई करेगी, इसके लिए छत्तीसगढ़ की EV 3-व्हीलर कंपनी जीके इलेक्ट्रिक के सहयोग से EV ट्रैफिक पेट्रोलिंग तैयार किया है, जिसमें यातायात नियमों से संबंधित सचित्र स्लोगन लगाया गया है, साथ ही पीए सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार की सुविधा भी दी गई है.

EV 3-व्हीलर पेट्रोलिंग वाहन को कलेक्टर गौरव कुमार और एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने कलेक्टर परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान कलेक्टर गौरव कुमार ने स्वयं ई-रिक्शा चलाकर लोगों से वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई. एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने भी वाहन चालकों से नियमों का पालन कर वाहन चलाने की अपील की गई.

इस दौरान EV 3-व्हीलर कंपनी जीके इलेक्ट्रिक ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत परवानी एवं अमर परवानी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश कुमार ठाकुर एवं गुरजीत सिंह, थाना प्रभारी यातायात तेलीबांधा निरीक्षक विशाल कुजूर उपस्थित रहें.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement