जब नाश मनुज पर…दिनकर की कविता और रामचरित मानस पढ़ सेना ने दिखाई पाकिस्‍तान की बर्बादी की पिक्चर

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर पर डीजीएमओ ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में कई चीजों के बारे में बात की. एयर मार्शल एके भारती ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी नई जानकारियां दीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह से भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को भेद नहीं पाया. उन्होंने बताया कि भारत ने चीन और तुर्की की बनी मिसाइलों को मार गिराया. वायुसेना का कहना है कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ थी.लेकिन आतंकवादियों के बचाव में पाकिस्तान की सेना उतर आई.

छत्तीसगढ़ : आइसक्रीम वाले ने एसएसपी से की शिकायत, दो पुलिस वाले के खिलाफ जांच शुरू

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘जब नाश मनुज पर छाता है…’ के साथ पाकिस्तान में सेना की कार्रवाई से हुई बर्बादी की फिल्म दिखाई गई. इसके साथ ही उन्होंने राम चरित मानस की चौपाई विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति, बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति, को पढ़कर सुनाया. इस कोशिश का मतलब पाकिस्तान को सख्त से सख्त भाषा में संदेश देना था.

Advertisement

DGMO ने क्‍या-क्‍या कहा… 

  • पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करने और हस्तक्षेप करने का फैसला किया.
  • जो नुकसान हुआ है, उसके लिए पाकिस्तानी सेना जिम्मेदार है
  • हमारे युद्ध-सिद्ध सिस्टम समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं
  •  स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश सिस्टम का शानदार प्रदर्शन रहा
  • हमने सिविलियन और मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर को न्यूनतम रखा, जबकि पाकिस्तानी सेना लगातार हमले कर रही थी
  •  एयर डिफेंस सिस्टम की हमारे पास वैरायटी है, लो लेवल फायरिंग, सरफेस टू एयर मिसाइल, लॉन्ग और शॉर्ट रेंज मिसाइल

एयर मार्शल भारती कहा, ‘बीते दिन हमने पीओके और पाकिस्तान में सफलतापूर्वक जमींदोज किए गए आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात की थी. हमारी लड़ाई सिर्फ आतंकवाद से है और हमने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ही निशाना बनाया था लेकिन पाकिस्तान मिल्ट्री ने आतंकवादियों का साथ देना सही समझा और इसे अपनी लड़ाई बना लिया. इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई जरूरी थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ उसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं.’

CG – ग्रामीण को पीटने वाला पुलिस अधिकारी लाइन अटैच, वीडियो वायरल

स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली आकाश की तारीफ

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा,  “…हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती रहीं. एक और खास बात स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है. शक्तिशाली AD वातावरण को तैयार करना और उसे क्रियान्वित करना केवल पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है.”

एयरफोर्स के डीजीएमओ एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि दुश्मन के लिए हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेद पाना नामुकिन था.उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ थी.लेकिन आतंकवादियों के बचाव में पाकिस्तान की सेना उतर आई.भारती का कहना है कि इस कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान के लिए पाकिस्तान ही जिम्मेदार है.

आतंकवादियों के खिलाफ थी लड़ाई

उन्होंने बताया कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम काफी मजबूत है. उन्होंने कहा कि भारत का स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश ने भी काफी कुशलता से काम किया. आकाश मिसाइल प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी है. यह 25-30 किलोमीटर की दूरी पर दुश्मन के विमानों और ड्रोन को तबाह करने में सक्षम है.उन्होंने कहा कि भारत के एकीकृत एयर कमांड और कंट्रोल ने पाक सैन्य हमलों को विफल किया.

उन्होंने कहा कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम में पाकिस्तान की ओर से दागी गईं चीनी मिसाइल पीएल-15ई और तुर्की में बनी यिहा मिसाइल को जमींदोज कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तान ने लांग रेंज रॉकेट का भी इस्तेमाल किया. लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया.

एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारतीय वायु सेना के पास कई लेयर का एयर डिफेंस सिस्टम है. उन्होंने कहा कि भारत के सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां लगातार पूरी तरह से चालू हैं. उन्होंने कहा कि हम अभी भी किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement