CG – जा रहे थे रायपुर…पैसों की पड़ी जरूरत तो दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

बेमेतरा – आज शनिवार को बेमेतरा जिले के सायबर सेल व सिटी कोतवाली बेमेतरा की संयुक्त टीम ने एक बड़े चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लाखों रुपए के चोरी की गई सामग्री बरामद की गई है। बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया कि कि 23-24 मई 2025 की मध्यरात्रि को प्रार्थी संजय साहू उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 20 बेमेतरा की दुकान वासुदेव मोबाइल शॉप व रिपेयरिंग सेंटर, बस स्टैंड बेमेतरा से अज्ञात चोर द्वारा 58 नग मोबाइल (एंड्रॉयड व कीपैड), मोबाइल एसेसरीज व अन्य सामग्री जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपए की चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू किया। जांच के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर 30 मई को कबीरधाम (कवर्धा) बस स्टैंड से आरोपियों को पकड़ लिया गया।

नसीम अहमद, सलमान खान व नाबालिग बालक को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि 23-24 मई 2025 की मध्यरात्रि को ये इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 04–डीजी – 0349 से रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में रुपए की आवश्यकता होने से बस स्टैंड बेमेतरा स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे मोबाइल व मोबाइल एसेसरीज को चोरी किया। आरोपियों के कब्जे से 11 नग टच स्क्रीन व 6 की-पैड मोबाइल, 09 नग चार्जर, 08 नग केबल, यूएसबी पोर्ट कीमत करीबन 1.40 लाख रुपए व चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन इनोवा (CG 04-DG-0349) कीमती लगभग 5 लाख रुपए को जब्त कर लिया है। आरोपी नसीम अहमद पिता नफीस खान उम्र 25 साल निवासी एकता चौक कवर्धा व सलमान खान पिता सैजुद्दीन उम्र 29 साल निवासी आदर्श नगर कवर्धा को गिरफ्तार कर कोर्ट में न्यायिक रिमांड प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं, एक नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement