बडा हादसा टला : मीना बाजार में झूला झूलते समय बैलेंस बिगड़ने से अधर में लटकी महिला, युवक ने सुरक्षित उतारा नीचे

 बलौदाबाजार- भाटापारा शहर में लगे मीना बाजार में झूला झूलते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने से महिला झूले में लटक गई. ऐसे समय में मीना बाजार के कर्मचारी ने महिला की हौसला आफजाई की. महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए झूले को पकड़ी रही. इस बीच युवक महिला के पास पहुंचकर उसको सुरक्षित नीचे उतारा. अब इस घटना का वीडियो भी हो रहा है वायरल.

गायों की चोरी वो भी कार से, CCTV फुटेज में वारदात कैद

यह तो गनीमत था कि झूला उस वक्त स्पीड में नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो जाता. ऐसे समय में मीना बाजार के कर्मचारी ने अपने साहस और सूझबूझ से महिला की हौसला आफजाई की. महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए झूले को पकड़ी रही. इस बीच युवक महिला के पास पहुंचा और सुरक्षित नीचे उतारा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. इस घटना ने मीना बाजार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है.

Advertisement

बाइक से गिरे 3 लोगों की मौत, पेंड्रा में हुआ बड़ा हादसा

छोटी सी लापरवाही पड़ सकती थी भारी

कई बार देखा जाता है कि बडे़ हवाई झूलों में सवार लापरवाही करते नजर आते हैं. सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं, ऊपर से सेल्फी लेते हैं, और वीडियो बनाते रहते हैं. यही वजह है इस तरह के हादसे हो जाते हैं. एक छोटी सी लापरवाही से किसी की जान भी ले सकती है. फिलहाल, अब यह देखना होगा कि घटना के बाद सुरक्षा के किस तरह इंतजाम किये जाते हैं, ताकि दुबारा इस तरह की घटना न हो.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement